तेजस ख़बर

मतदान करना हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी _ शिवा राजे बुंदेला

मतदान करना हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी _ शिवा राजे बुंदेला

मतदान करना हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी _ शिवा राजे बुंदेला

औरैया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरैया की नगर इकाई दिबियापुर के स्माही कॉलेज आफ फार्मेसी में छात्रों के मध्य मतदाता जागरूकता अभियान व छात्र संवाद का आयोजन किया गया, मतदान के महत्व एवं मतदान जागरूकता के विषय पर चर्चा की गई, आगामी अर्थव्यवस्था, शैक्षणिक, सामाजिक विकास, रोजगार आदि विषयों पर प्रमुखता से बात रखी गयी जिसमें इस लोकतंत्र के महापर्व में हमे जो भी व्यक्ति चुनाव आयोग के मार्गदर्शक तत्वों का पालन कर सूचीबद्ध हैं। वह अपने क्षेत्र में जाकर जरूर मतदान करें |

यह भी देखें : पेन लाइसेंस सेरेमनी एवं पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

मतदान की घटती संख्या को बढ़ाने के लिए भी जागरूकता संदेश दिए गए और सभी से आग्रह किया की आप मतदान करने जरूर जाएं एवं अपने माता-पिता, मित्र परिवार को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करे जिसमें प्रमुख रूप से अभाविप कानपुर की प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला ने कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र का महापर्व है और इस महापर्व में हमे अपनी शत प्रतिशत भूमिका सुनिश्चित करनी है। वही ज़िला सहसंयोजक विवेक ने कहा, हमारा मत सिर्फ राष्ट्रहित मे होना चाहिए । प्रदेश कार्य समिति सदस्य आयुष शुक्ला ने कार्यक्रम का आभार ज्ञापित किया। जिसमें जिला संगठन मंत्री प्रशांत दीक्षित ,तहसील संयोजक भानु प्रताप ,नगर राष्ट्रीय कला मंच लक्ष्मी जी ,नगर सह मंत्री ललित हर्ष प्रताप वैभव एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Exit mobile version