तेजस ख़बर

सपा को वोट देना मतलब सिर्फ यादव परिवार को मजबूत करना: ओवैसी

सपा को वोट देना मतलब सिर्फ यादव परिवार को मजबूत करना: ओवैसी

सपा को वोट देना मतलब सिर्फ यादव परिवार को मजबूत करना: ओवैसी

प्रतापगढ़ । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) को वोट देने का मतलब सिर्फ यादव परिवार को मजबूत करना है। प्रतापगढ़ जिले में अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल के साथ एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने कहा “अगर आप समाज वादी पार्टी को वोट देते है तो सिर्फ यादव पार्टी को मजबूत करते है। भारतीय जनता पार्टी को अगर कोई रोक सकता है तो सिर्फ पिछड़ा दलित मुस्लिम यानी पीडीएम रोक सकता है..जब बुलडोजर चलता है ..आप कहते हैं कि बीजेपी को हराने के लिए सपा को वोट किया..लेकिन अब आपके पास विकल्प है पीडीएम।”

यह भी देखें : रामलीला में अभूतपूर्व प्रदर्शन क्षेत्र में अभी तक का सबसे अनूठा आयोजन

उन्होने कहा कि जब बुलडोजर चलता है ..लोग जेल जातें हैं तो विरोध करने और जेल में मिलने सिर्फ ओवैसी के हिमायती जातें हैं। जब अतीक अहमद , मुख्तार अंसारी की प्रायोजित हत्या पर सपा किसी का नाम लेने को तैयार नही तो वह वोट की भी हकदार नहीं है। ” ओवैसी ने कहा “ हम किसी के गले से मंगलसूत्र लेने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री कहतें हैं कि मुस्लिम बच्चे ज्यादा पैदा करते हैं..प्रधानमंत्री आप खुद भी छह भाई हैं।” उन्होने 39 लोक सभा क्षेत्र पीडीएम प्रत्याशी डाक्टर ऋषि पटेल को विजई बनाने की अपील की।

Exit mobile version