Home » औरैया में जिला बार एसोसिएशन के लिए मतदान शुरू शाम तक आएंगे नतीजे

औरैया में जिला बार एसोसिएशन के लिए मतदान शुरू शाम तक आएंगे नतीजे

by
  • जिला न्यायालय के मीटिंग हाल में अपराहन 3 बजे तक मतदान
  • अध्यक्ष पद के लिए पांच महामंत्री पद के लिए 4 प्रत्याशी हैं मैदान में

औरैया: यूपी के औरैया जिले में जिला बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के अध्यक्ष, महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुबह 10:00 बजे से मतदान शुरू है।जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच भारी गहमागहमी देखी जा रही है। जिला जजी के अधिवक्ता अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के खेतों में बैठे नजर आ रहे हैं। आज ही शाम तक मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव का संचालन कर रही एल्डर्स कमेटी का कहना है कि आज ही शाम को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी। मतदान के तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान में भाग लेने वाले वकीलों के लिए एल्डर्स कमेटी ने कई नियमों को जारी किया है।

यह भी देखें…इटावा में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज व आरक्षी सस्पेंड

डीबीए के अध्यक्ष, महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित 3 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे सभी 12 प्रत्याशी मतदान के अंतिम दौर तक अधिवक्ताओं के बीच समर्थन जुटाने के लिए पूरी जोर आजमाइश में जुटे नजर आए। मतदाता वकीलों की बल्ले-बल्ले रही। कोई प्रत्याशी लंच पैकेट बांट रहा था तो कोई नाश्ता करा रहा था।कई प्रत्याशियों ने मास्क, सैनिटाइजर, पेन आदि सामग्री बांटकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की। एल्डर्स कमेटी के संयोजक सुरेंद्र नाथ पांडे,सुरेंद्र नाथ दुबे, नवल किशोर त्रिपाठी, रामस्वरूप वर्मा व रमेश चंद्र दुबे ने मतदान केंद्र आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए मतदाता वकील अपना परिचय पत्र लेकर आ रहे हैं, मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित किया गया है।

यह भी देखें…गुलरिहा में स्वरोजगार योजना का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मतदान के 30 मिनट बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। इस बार 326 मतदाता वकील वोट डाल सकेंगे। मतगणना के समय केवल प्रत्याशी या उसका अभिकर्ता ही मतगणना स्थल पर उपस्थित रह सकेगा। नवल किशोर त्रिपाठी ने बताया कि एक अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी सुनील दुबे, राजेंद्र शुक्ल, सतीश चंद्र राजपूत, कुलदीप दुबे व इंद्रपाल सिंह भदौरिया चुनाव मैदान में है। वहीं महामंत्री पद के लिए मानसिंह पाल, जितेंद्र सिंह सेंगर, प्रदीप कुमार दुबे व राजू शुक्ला तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र मंडेला तथा राजेश शर्मा के बीच मुकाबला है। 23 सदस्यीय कार्यकारिणी में 20 पद निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News