Home » जनपद औरैया के मतदाता चुनेंगे दो सांसद, कन्नौज, इटावा लोकसभा के लिए करेंगे मतदान

जनपद औरैया के मतदाता चुनेंगे दो सांसद, कन्नौज, इटावा लोकसभा के लिए करेंगे मतदान

by
जनपद औरैया के मतदाता चुनेंगे दो सांसद, कन्नौज, इटावा लोकसभा के लिए करेंगे मतदान

औरैया । छोटे से जनपद औरैया के दस लाख से अधिक मतदाताओं को दो लोकसभा सदस्यों को चुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है. जिला औरैया में तीन विधानसभा है, औरैया और दिबियापुर विधानसभा इटावा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है जबकि विधूना विधानसभा कन्नौज लोकसभा के अंतर्गत आता है.

प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्ण निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र बिधूना में 1616 मतदान कार्मिक (404 मतदान पार्टियां) विधानसभा क्षेत्र औरैया में 1496 मतदान कार्मिक( 374 मतदान पार्टियां तथा विधानसभा क्षेत्र दिबियापुर में 1444 मतदान कार्मिक (361 मतदान पार्टियां) अपने-अपने मतदेय स्थल पर मतदान संपन्न करायेगी इसके साथ प्रत्येक मतदान केंद्र /मतदेय स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा।

साथ ही जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भृमणशील रहकर व्यवस्थाएं देखेंगे जिससे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए.अपर जिला मजिस्ट्रेट /उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जनपद के 632 बूथ( मतदेय स्थल ) की वेब कास्टिंग की जाएंगे जनपद में चार पिंक बूथ ,तीन दिव्यांग बूथ तथा तीन युवा बूथ बनाए गए हैं जनपद के कुल 1027926(दस लाख सत्ताईस हजार नौ सौ छब्बीस)मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News