तेजस ख़बर

मतदाता साक्षरता क्लब वर्कशॉप टीआईसी में हुआ आयोजित

मतदाता साक्षरता क्लब वर्कशॉप टीआईसी में हुआ आयोजित

मतदाता साक्षरता क्लब वर्कशॉप टीआईसी में हुआ आयोजित

औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में स्वीप योजनान्तर्गत 204 औरैया (अ० जा०)विधानसभा विकास खंड औरैया के समस्त माध्यमिक विद्यालयों का मतदाता साक्षरता क्लब (ई.एल.सी.) वर्कशॉप तिलक इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक/ सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एस पी यादव द्वारा विद्यालयों के उपस्थित नोडल अधिकारियों तथा क्लब के उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता साक्षरता का उद्देश्य, महत्व तथा कार्यक्रमों,

यह भी देखें : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर केमिकल लदा वाहन पलटा, एक की मौत छह घायल

गतिविधियों के आयोजन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी एवं मतदाता बनने की पात्रता फार्म 6, बी एल ओ संबंधी, शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रचार प्रसार करने, चुनाव प्रक्रिया एवं ई.वी.एम. संदर्भित तथ्यों से भी अवगत कराया गया।वर्कशॉप कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र कुमार मिश्रा प्रवक्ता तिलक इंटर कॉलेज औरैया, प्रधानाचार्य अजय कुमार दीक्षित का सराहनीय सहयोग रहा। स्वीप जनपद आईकॉन मोहित परमार, कमलेश पांडे प्रधानाचांर्य /नोडल अधिकारी वर्कशॉप आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version