मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर किया गया कार्यक्रम, दिलाई गई शपथ
औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में स्वीप मतदाता जागरुकता अभियान के तहत औरैया विधानसभा के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत विगत निर्वाचन के क्षेत्र में चौ० विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज औरैया एवं चौ0 विशम्भर सिंह भारतीय बालिका इ० का० औरैया, सुखबासी लाल इन्टर कालेज नरायनपुर, पं. चन्द्रप्रकाश शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरायनपुर औरैया, नन्दलाल सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औरैया के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, स्टाफ, छात्र/छात्राओं को मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) ने मतदाता शपथ दिलाई।
यह भी देखें : योगी ने किया बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन-पूजन
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव, कमलेश पाण्डेय प्रधानाचार्य सह नोडल अधिकारी (स्वीप), संजय कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य एव समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने तथा इसका प्रचार प्रसार करने के लिए विशेष अपील की। साथ ही छात्र छात्राओं एवं स्वीप आइकन मोहित परमार व प्रधानाचार्य कमलेश पाण्डेय ने मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन के द्वारा सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। अंत में रैली नरायनपुर क्षेत्र से होते हुए चौ0 विशंभर सिंह भारतीय बालिका इंटर कॉलेज औरैया में समाप्त हुई।