टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने वाय सीरीज का शानदार 5 जी स्मार्टफोन वीवो Vivo Y51s को लॉन्च कर दिया है। बता दें इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ Exynos 880 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को तीन कैमरे भी दिये गये है । हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
क्या है Vivo Y51s की कीमत ?
Vivo Y51s स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,798 चीनी युआन (करीब 19,100 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को Secret Realm Black, Snow Feather White और Bihailan Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन की सेल चीन में 29 जुलाई से शुरू होगी।
यह भी देखें… इनफिनिक्स ने लॉन्च किए सस्ते वायरलेस AIRBUDS, कीमत मात्र 1,499 रुपये
वीवो वाय51एस की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y51s स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 X 2340 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Exynos 880 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच 10.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यह भी देखें… MI PORTABLE ELECTRIC AIR COMPRESSOR भारत में हुआ लॉन्च, कहीं पर टायर में भर सकते हैं हवा
Vivo Y51s का कैमरा
Vivo Y51s स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो यूजर्स को वीवो वाय51एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह भी देखें… नोकिआ प्रेमियों के लिए खुशखबरी नोकिया 5310 भारत में जल्द होगा लॉन्च
Vivo Y51s की कनेक्टिविटी और बैटरी
वीवो ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल सिम स्लॉट, 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी मिली है। वहीं, वीवो वाय51एस का वजन 190 ग्राम है।