Home » कस्बे वासियों के लिए वरदान साबित होगा विजन आई केयर सेंटर : गुड़िया कठेरिया

कस्बे वासियों के लिए वरदान साबित होगा विजन आई केयर सेंटर : गुड़िया कठेरिया

by
कस्बे वासियों के लिए वरदान साबित होगा विजन आई केयर सेंटर : गुड़िया कठेरिया

पिछले 10 वर्षों से लगातार क्षेत्र की जनता की सेवा में कार्यरत विजन आई केयर सेंटर

फफूंद । कस्बे में विजन आई केयर सेंटर का शुभारंभ सदर विधायका गुड़िया कठेरिया ने करते हुए कहा कि कस्बे वासियों के लिए विजन आई केयर सेंटर वरदान साबित होगा । आंखे एक अनमोल तोहफा है इसे खराब होने से बचाएं । गुरुवार को कस्बे के ख्यालीदास तिराहे के समीप पाता मार्ग पर स्थिति विजन आई केयर सेंटर का शुभारंभ सदर विधायका गुड़िया कठेरिया ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विजन आई केयर सेंटर कस्बा वासियों के लिए वरदान साबित होगा।

यह भी देखें : धोनी पत्नी साक्षी संग पहुंचे अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा

आंखे एक अनमोल तोहफा है इसे खराब न होने दें । इस मौके पर विजन आई केयर के निदेशक डा.शादाब मुईन ने कहा कि यह सेंटर विगत 10 वर्षो से आपकी सेवा कर रहा है और आगे भी करता रहेगा । आंखो की किसी भी तरह को परेशानी को कभी छोटा न समझें उसे तुरंत दिखाएं जिससे आप की आंखे हमेशा सही रहें । इससे पूर्व सदर विधयका का फूल माला से जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान आर्यन कठेरिया आशुतोष यादव,पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार अग्निहोत्री, मंगेश खान, मास्टर सलीम खान, आसिफ राईन , हनुमंत यादव,कृपा शंकर शुक्ल, नील दीक्षित,सलीम मेव सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News