पिछले 10 वर्षों से लगातार क्षेत्र की जनता की सेवा में कार्यरत विजन आई केयर सेंटर
फफूंद । कस्बे में विजन आई केयर सेंटर का शुभारंभ सदर विधायका गुड़िया कठेरिया ने करते हुए कहा कि कस्बे वासियों के लिए विजन आई केयर सेंटर वरदान साबित होगा । आंखे एक अनमोल तोहफा है इसे खराब होने से बचाएं । गुरुवार को कस्बे के ख्यालीदास तिराहे के समीप पाता मार्ग पर स्थिति विजन आई केयर सेंटर का शुभारंभ सदर विधायका गुड़िया कठेरिया ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विजन आई केयर सेंटर कस्बा वासियों के लिए वरदान साबित होगा।
यह भी देखें : धोनी पत्नी साक्षी संग पहुंचे अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा
आंखे एक अनमोल तोहफा है इसे खराब न होने दें । इस मौके पर विजन आई केयर के निदेशक डा.शादाब मुईन ने कहा कि यह सेंटर विगत 10 वर्षो से आपकी सेवा कर रहा है और आगे भी करता रहेगा । आंखो की किसी भी तरह को परेशानी को कभी छोटा न समझें उसे तुरंत दिखाएं जिससे आप की आंखे हमेशा सही रहें । इससे पूर्व सदर विधयका का फूल माला से जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान आर्यन कठेरिया आशुतोष यादव,पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार अग्निहोत्री, मंगेश खान, मास्टर सलीम खान, आसिफ राईन , हनुमंत यादव,कृपा शंकर शुक्ल, नील दीक्षित,सलीम मेव सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।