Home » विश्वकर्मा योजना से निखरेगा शिल्पकारों का हुनर: अविनाश सिंह चौहान

विश्वकर्मा योजना से निखरेगा शिल्पकारों का हुनर: अविनाश सिंह चौहान

by
विश्वकर्मा योजना से निखरेगा शिल्पकारों का हुनर: अविनाश सिंह चौहा

औरैया। भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा की जिला स्तरीय बैठक जिला कार्यालय तुर्कीपुर में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। अधिक से अधिक शिल्पकारों और कारीगरों को योजना से जोड़कर उन तक योजना का लाभ पहुंचाने का आहवान किया। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी अविनाश सिंह चौहान,जिला प्रभारी आनंद सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,तीनो जिला महामंत्री ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 17 सितंबर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के माध्यम से शिल्पकारों एवं कारीगरों को उनके हुनर को निखारने का मौका मिला है। इसके लिए केंन्द्र सरकार द्वारा 13 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

यह भी देखें : छात्रा ने की फांसी लगाकर की खुदकुशी

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में में पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने के लिए सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ स्तर पर अभियान चलाकर शिल्पकार एवं कारीगरों को योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगी। जिससे वह अपना परिवार एवं अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके। 18 क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को योजना का लाभ मिलेगा। सभी पात्र लाभार्थियों के कौशल सत्यापन के बाद पांच दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण, 15 दिन या उससे अधिक उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी देखें : उत्तराखण्ड में जल्दी लागू होगी समान नागरिक आचार संहिताः धामी

प्रशिक्षण में रुपया 500 दैनिक भत्ता देने का भी प्रावधान है। पहले चरण में पात्र लाभार्थियों को 1 लाख का ऋण और दूसरे चरण में 2 लाख ऋण का प्रावधान है। भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा कर कहा की 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ समितियों के सत्यापन का भी कार्य 10 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाय।24 जनवरी से विधानसभा स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित होंगे।उन्होंने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के विराजमान होने पर हर घर में राम ज्योति जलाकर उत्सव मनाए। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी गांव गांव तक विश्वकर्मा योजना में अधिक से अधिक पात्र लोगो के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ दिलाने का कार्य करे और ज्यादा से ज्यादा नमो एप डाउनलोड करवाए।

यह भी देखें : वही अयोध्या है जहां का नाम लेने से भी लोग संकोच करते थे: योगी

और सभी लोग मेहनत कर फिर तीसरी बार केंद्र में मोदी जी की सरकार बनाने का संकल्प लेकर कार्य करे। जिला महामंत्री धीरेंद्र गौर ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए बिल को पढ़ा और सभी ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। बैठक में पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, पूर्व विधायक मदन गौतम,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय ,धीरेंद्र गौर,कौशल राजपूत,गोपी चरण वर्मा,महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष माधव राजपूत,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष बंटूरराव दिवाकर,प्रेम गुप्ता,कुलदीप दुवे,कमलेश अवस्थी,राजेश अग्निहोत्री,जीत कुमारी दुबे, चंद्रकांती मिश्रा,विवेक पाठक यशवीर सिकरवार,राहुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News