Home » कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा युवा मोर्चा का वर्चुअल युवा सम्मेलन संपन्न

कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा युवा मोर्चा का वर्चुअल युवा सम्मेलन संपन्न

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: गुरुवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा युवा मोर्चा जनपद औरैया का वर्चुअल युवा सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रदेश महामंत्री भाजपा मा० गोविंद नारायण शुक्ला जी का प्रेरणादायक उद्धबोधन एवं मार्गदर्शन जनपद के सभी युवाओं को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा शिववीर सिंह भदोरिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा पं विकास द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा औरैया श्रीराम मिश्रा एवं इटावा लोकसभा संयोजक श्रीकान्त पाठक की गरिमामय उपस्थिति मे समपन्न हुआ।

सभी अतिथियों के द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया गया और सभी युवा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि इस कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें मास्क व सैनिटाइजर वितरित करते हुए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर संगठन द्वारा प्राप्त योजनाओं से सम्बंधित पत्रक देते हुए उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करने और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें लाभ दिलाने की अपील की गई।

इसी माह युवक की थी शादी, डंपर की चपेट में आने से हुई मौत

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

और अंत में सभी से ओडीओपी के तहत लोगों को रोजगार दिलाने में मदद करने को कहा गया। युवा सम्मेलन की अध्यक्षता एवं समापन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष औरैया विवेक पाठक ने सभी सम्मानित युवा मोर्चा के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए किया। इस दौरान जिला महामंत्री भाजयुमो आलोक पाल, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अर्पित तिवारी, अंकुर तिवारी, परवेश राणा, जिला मीडिया प्रभारी बीनू पंडित, जिला मंत्री मनीष भारती, मंडल महामंत्री अमित तिवारी (रवि) पवन भदौरिया, कन्हैया पांडेय, अवनीत तिवारी, हिमांशु सक्सेना, अनुराग तिवारी, अमन दीक्षित सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अंडों से निकलकर चंबल की गोद में पहुंचे 500 नन्हें घड़ियाल

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News