Tejas khabar

विराट के धुरंधरों ने कगिसो रबाडा के आगे टेके घुटने, 59 रनों से जीता दिल्ली…

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 59 रनों से हरा दिया.। इस धुआंधार जीत के साथ दिल्ली कैपिटल पॉइंट टेबल पर नंबर वन पर पहुंच गई है। उसके 8 अंक हो गए हैं। आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 197 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर मात्र 137 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 59 रनों से हार गई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धुरंधर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कगिसो रबाडा के आगे घुटने टेक दिए। दिल्ली के लिए मैच के हीरो मार्कस स्टोइनिस और कगिसो रबाडा बने। रबाडा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए तूफानी अर्धशतक लगाया। दिल्ली के गेंदबाजों ने आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाजों को चलने नहीं दिया। कगिसो रबाडा ने विराट कोहली को भी अपना शिकार बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोई भी बल्लेबाज टिक ना सका एबी डिविलियर्स भी सस्ते में चले गए फिंच तीन जीवनदान के बाद भी रन बना सके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तरफ से विराट कोहली 43, एरॉन फिंच 13, मोइन अली 11, एबी डिविलियर्स 9 और देवदत्त पडिक्कल 4 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली के लिए रबाडा के अलावा एनरिच नोर्त्जे ने दो विकेट लिए। उन्होंने डिविलियर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अक्षर पटेल को 2 और रविचंद्रन अश्विन को 1 सफलता मिली।

तू वही दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मार्क स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। 26 गेंद की पारी में स्टोइनिस ने 6 चौके और 2 चौके लगाए। ऋषभ पंत ने भी 25 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने स्टोइनिस के साथ 43 गेंद पर 89 रनों की साझेदारी की। पंत ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। शिमरॉन हेटमायर 7 गेंद पर एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला इस बार ना चल सका और वह जल्द ही वापस लौट गए। बावजूद इसके दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 59 रनों से हरा दिया।

Exit mobile version