Tejas khabar

विराट व अनुष्का पहुंचे रामगढ़ की शांत वादियों में, कुछ दिन फरमायेंगे आराम

विराट व अनुष्का पहुंचे रामगढ़ की शांत वादियों में, कुछ दिन फरमायेंगे आराम

विराट व अनुष्का पहुंचे रामगढ़ की शांत वादियों में, कुछ दिन फरमायेंगे आराम

नैनीताल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अपनी पत्नी व सिने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ बुधवार को उत्तराखंड के नैनीताल की शांत वादियों में पहुंचे। दोनों कुछ दिन यहां आराम फरमायेंगे। विराट व अनुष्का का यह निजी दौरा है। इसलिये इसकी किसी को भी भनक नहीं लगी। दोनों निजी हेलीकाप्टर से घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल के मैदान में उतरे और पहले से खड़ी गाड़ियों में बैठकर रवाना हो गये।

यह भी देखें: इंटरनेशनल डेब्यू करेंगी ऋचा चड्डा

उन्होंने इस दौरान किसी से बात नहीं की। मीडिया से भी दूरी बनाये रखी। बताया जा रहा है कि घोड़ाखाल स्कूल के छात्र भी उनकी अगुवाई के लिये खड़े रहे लेकिन दोनों किसी से नहीं मिले। सैनिक स्कूल के मैदान में उतरने के लिये उनकी ओर से पहले से अनुमति ली गयी थी। उन्हें उतारने के बाद हेलीकाप्टर तुरंत वापस रवाना हो गया बताया जा रहा है कि उनका काफिला रामगढ़-मुक्तेश्वर की ओर गया। यह भी पता चला है कि वह यहां किसी खास मित्र की कोठी में ठहरेंगे। दोनों कुछ दिन यहां आराम फरमायेंगे। बताया जा रहा है कि अति विशिष्ट अतिथि के आगमन की सूचना पर भवाली पुलिस भी सुरक्षा के यहां पहुंची थी लेकिन किसी को भी विराट व अनुष्का के आने की भनक नहीं लगी।

Exit mobile version