दिबियापुर। विप्र वंश समाज की बैठक 10 अप्रैल यानी रविवार को पीतांबरा वाटिका बेला रोड दिबियापुर में 12 बजे होगी। बैठक में आगामी 3 मई मंगलवार को अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जी के प्रकट उत्सव पर्व को मनाये जाने की रूपरेखा पर विचार किया जाएगा। समाज के विवाह योग्य लड़के और लड़कियों की बढ़ती उम्र एक बहुत बड़ी समस्या है विप्रवंश औरैया का गठन इस उद्देश्य के साथ किया गया है |
यह भी देखें : शासन की मंशा के अनुरूप करेंगे कार्य – नवागंतुक जिलाधिकारी औरैया
कि समाज में विवाह योग्य लड़के और लड़कियों के लिए योग्य घर और वर के बारे में जानकारी के लिए आपस में परस्पर मिलने की एक श्रंखला शुरू हो जाए तो फिर धीरे-धीरे एक दूसरे से जान पहचान प्रगाढ़ होती जाएगी और जब हम एक दूसरे को अच्छी तरीके से जानने पहचानने लगेंगे तो शादी विवाह हेतु लड़के और लड़कियों की जानकारी भी सुगमता से साझा करने लगेंगे ।
यह भी देखें : कश्यप समाज ने धूमधाम से मनाई महर्षि कश्यप जी की जयंती
इसी दृष्टिकोण को लेकर प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को नगर दिबियापुर में दिसंबर 2019 से अनवरत बैठकें हो रही हैं । जनपद भर में विस्तार देने के लिए जनपद में संपर्क अभियान शुरू किया गया है । यह जानकारी महेश पांडेय ने दी ।