Home » पैरोल पर आया शातिर फिर करने लगा वारदात

पैरोल पर आया शातिर फिर करने लगा वारदात

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR
  • प्रधान के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

औरैया: जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में 26 मई की रात औंतों गांव के प्रधान के घर से हुई चोरी की घटना का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दिबियापुर रामगढ़ रोड पर महामाई पुलिया के निकट रहने वाले प्रधान अनिल कुमार के घर से चोरी गई लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस व अन्य सामान के साथ बदमाशों के कब्जे से इटावा के महेरा चुंगी से चुराई गई एक मोटरसाइकिल,एक दर्जन से अधिक चोरी के महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।एक अवैध तमंचा भी मिला है। दिबियापुर पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब जब पुलिस का एक गश्ती दल दिबियापुर के कलेक्ट्री रोड पर निकला हुआ था तभी कांशीराम कॉलोनी मोड़ पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

यह भी देखें…विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) पर विशेष

दिबियापुर थाने में रविवार को डीएसपी सदर सुरेंद्रनाथ में बताया कि पकड़े गए बदमाश नीरज पांडे निवासी ग्राम मसाबली इकदिल इटावा, हाल निवास उमरी दिबियापुर के खिलाफ इटावा कोतवाली, जसवंत नगर व इकदिल थाने तथा जीआरपी इटावा में कुल पांच मामले दर्ज हैं। दूसरा बदमाश कांशी राम कॉलोनी दिबियापुर का रहने वाला देवा दोहरे है। डीएसपी ने बताया कि यह लोग गाड़ियां चोरी कर उन्हें बेचकर अपने शौक पूरे करते हैं। दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक एके विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रभारी क्राइम इंस्पेक्टर निर्भय चंद ,उपनिरीक्षक मोहम्मद शाकिर, मूलेंद्र सिंह,राम खिलाड़ी को यह सफलता मिली। बता दें कि चोरी की इस घटना में बदमाश जहां प्रधान की रिवाल्वर व अन्य सामान साथ ले गए थे वहीं कमरे में रखी राइफल छोड़ गए थे।

यह भी देखें…हवाई अड्डे की तरह डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा रेलवे स्टेशन

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News