- पुलिस अधीक्षक ने नौ निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला
- डायल 112 के इंचार्ज अनिल कुमार विश्वकर्मा को दिबियापुर की कमान
औरैया। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने औरैया कोतवाली के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने के दो दिन बाद महकमे में व्यापक फेरबदल करते हुए नौ पुलिस निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदल दिया। बदली व्यवस्था में जिले के 5 थानों में नए प्रभारी भेजे गए हैं।
शुक्रवार सुबह जारी आदेश के अनुसार बिधूना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामसहाय को औरैया कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है। दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल को कोतवाली बिधूना का प्रभारी बनाया गया है जबकि यूपी 112 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा को दिबियापुर थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। निरीक्षक पप्पू सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना बेला जबकि बेला में प्रभारी निरीक्षक रहे बृजेश कुमार भार्गव को पप्पू सिंह की जगह सहायल का थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी देखें : दिबियापुर कोविड हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या हुई 26
इसके अलावा अपराध शाखा औरैया से निरीक्षक ललित कुमार को निरीक्षक अपराध कोतवाली औरैया बनाया गया है। अपराध शाखा से ही निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा को निरीक्षक अपराध थाना दिबियापुर नियुक्त गया है। दिबियापुर थाने में निरीक्षक अपराध रहे निर्भय चंद्र को निरीक्षक अपराध थाना बिधूना के पद पर भेजा गया है, निरीक्षक अपराध थाना बिधूना के पद पर कार्यरत निरीक्षक विनोद कुमार को यूपी 112 औरैया का प्रभारी बनाया गया है।