आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाया बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस
औरैया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य, पावर@2047 के तहत शुक्रवार की शाम को जिले के दिबियापुर में गेल गांव के ऑडिटोरियम में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर कहा गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्युत और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा आपसी सहयोग से आज भारत के हर गांव में 18 घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है। दिन प्रतिदिन हमारी विद्युत क्षमता बढ़ रही है, जो हम सबके लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकुट सिंह शाक्य, प्रतिनिधि सांसद राज्य सभा रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र, सदर विधायका गुड़िया कठेरिया, शैलेंद्र भदौरिया महामंत्री किसान मोर्चा व दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव, वैसुंधरा प्रधान गौरव यादव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम के पश्चात विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा की। सुधीर दीक्षित महाप्रबंधक विद्युत गेल ने कहा कि बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है। इस पर यदि हम अमल कर लें तो भविष्य में ऊर्जा की कमी नहीं होगी। साथ ही पूरा देश सदियों तक रोशन रहेगा। एस.के. गौड़, उप महाप्रबंधक, एनटीपीसी औरैया ने विद्युत मंत्रालय के आठ वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि आज हमारा देश दूसरे देशों को बिजली दे रहा है।
यह भी देखें: नाजायज असलहे के साथ दो व दुष्कर्म में एक गिरफ्तार
आजादी के 75 साल होने पर देश की महान उपलब्धियों के गौरवमयी इतिहास को याद करते हुए उसे यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार की एक अनोखी पहल है। जिन्होंने देश को पूरी शक्ति, क्षमता से आगे बढ़ाया। उन्होंनें सोलर एनर्जी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोयले से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए हम रिन्यूएबल ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि मुकुट सिंह शाक्य ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के बारे में ज्ञात होना चाहिए, यदि भुगतान समय पर होने लगे तो बिजली बाधित होने की समस्या नहीं होगी। उन्होंनें यह भी कहा कि ऊर्जा का संरक्षण केवल सरकार की ही जिम्मेद्दारी नहीं है, वरन हम सबकी भी जिम्मेदारी है। छोटे-छोटे प्रयासों से हम बिजली की बचत कर सकते हैं। उन्होंनें यह भी बताया कि विद्युत के क्षेत्र में हम तेजी से तरक्की कर रहे हैं। उदाहरणार्थ नए बिजली घरों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके उपरांत बिजली मंत्रालय की उपलब्धियों से संबंधित कई विषयों पर फिल्म दिखाई गई। ततपश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में, गीत, नृत्य, कार्यक्रम स्थल के अतिरिक्त दिबियापुर चौराहा, कमला टॉकिज मार्केट, संजय नगर, फफूंद रेलवे स्टेशन के पास उपभोक्ता अधिकार तथा विद्युत वितरण विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। साथ ही सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। अपर महाप्रबंधक, एनटीपीसी औरैया रॉय थॉमस के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।