बिजली कर्मियों के न आने पर ग्रामीणों ने स्वंय लगाया विधुत पोल

औरैया

बिजली कर्मियों के न आने पर ग्रामीणों ने स्वंय लगाया विधुत पोल

By

September 18, 2021

बिजली कर्मियों के न आने पर ग्रामीणों ने स्वंय लगाया विधुत पोल

विधुत पोल खड़ा करते ग्रामीण

रामगढ़।क्षेत्र के गांव शंकरपुर में गुरुवार की रात्रि वर्षा और तेज आंधी के कारण सड़क पर खड़ा पेड़ जमीन पर गिर गया था, जिससे हाईटेंशन विधुत लाइन टूट गई और एक विधुत पोल भी टूट गया था जिसे ग्रामीणों ने मिलकर स्वयं खड़ा किया देर शाम तक ग्रामीण स्वयं लाइट चालू करने का प्रयास करते रहे ।विधुत विभाग को सूचना करने के बाबजूद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुँचा।लेकिन लाइन मेन प्रदीप यादव को जैसे ही इसकी भनक लगी तो तुरंत मौके पर पहुँच कर लाइन ठीक कर रहे ग्रामीणों का सहयोग किया।

यह भी देखें : तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार वारिस से सड़क पर गिरा पेड़ हाईटेंशन विधुत लाइन टूटी आवागमन बाधित

बताते चलें कि गुरुवार की रात्रि तेज हवा के साथ मूसलाधार वारिस हुई। जिससे देर रात सरायपुख्ता शंकरपुर रोड पर स्थित नीटू सविता के खेत के पास रोड पर खड़ा सड़क के किनारे खड़ा पेड़ सड़क के बीच गिर गया। जिससे हाईटेंशन लाइन टूट गई थी जिसका एक पोल भी टूट गया था।ग्रामीणों ने जिसकी सूचना विधुत विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन तीसरे दिन भी कोई अधिकारी नही आया तब कही ग्रामीणों ने स्वयं एक जुट होकर दूसरा विधुत पोल खड़ा किया। ग्रामीण स्वयं लाइन चालू करने का प्रयास करते नजर आए।सूचना मिलते ही लाइन मेन प्रदीप यादव मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों का सहयोग किया।विधुत विभाग का कोई भी अधिकारी न आने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।