Home » आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग पर ग्रामीणों ने रुकवाया काम

आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग पर ग्रामीणों ने रुकवाया काम

by
फोटो- घटिया ईंट के प्रयोग की  जानकारी देते ग्रामीण व निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र
फोटो- घटिया ईंट के प्रयोग की जानकारी देते ग्रामीण व निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र

ग्रामीणों ने ठेकेदार को बुलाकर कराया निरीक्षण

औरैया। जिले के विकास खंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य कराये जाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार को निर्माण कार्य रुकवा दिया। इसके साथ ही ठेकेदार को बुलाकर निरीक्षण कराया गया।

ग्राम पंचायत जैतापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें घटिया किस्म की ईटों का प्रयोग किया जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार को ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया। इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान अभिषेक यादव ने निर्माण कार्य कराने वाले विभागीय जूनियर इंजीनियर शरद कुमार एवं ठेकेदार को बुलाया तथा निरीक्षण करवाया।

यह भी देखें :इटावा के नगला जगे में 11 लोग हुए संक्रमित, 61 नये मामले आये सामने

इसके साथ ही उन्होंने इंजीनियर एवं ठेकेदार को फटकार लगाई। जिस पर इंजीनियर ने घटिया किस्म की लगी हुई ईटों को हटवाने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। आंगनबाड़ी केंद्र का घटिया निर्माण कार्य करने पर ग्रामीण रतीराम दोहरे , राम लाल वर्मा , रूपचंद्र दोहरे व रतन वर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध किया है। वही भट्टा पर काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि लाई गई ईट थर्ड क्वालिटी की है। जोकि 1000 रुपए प्रति हजार मिलती है। इस प्रकार की ईट वह जालौन जनपद में भी ले गये है।

यह भी देखें :जानिए गुरुवार को औरैया में कहां-कहां मिले कोरोना संक्रमित

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News