Home » लेखपाल के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण, डीएम ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

लेखपाल के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण, डीएम ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

by
लेखपाल के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण, डीएम ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

लेखपाल के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण, डीएम ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

अछल्दा। जहां एक तरफ सूबे के मुखिया महंत योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर विराम लगाने को लेकर तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वही भष्ट्र  तंत्र में डूबे सरकार के ही नौकरशाहों की करतूत से सरकार की मंशा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। विकास खण्ड के ग्राम मिश्रीपुर निवासी अशोक कुमार ने आरोप लगाया है कि लड़की की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व की थी जिसके लिये कुछ पैसा          कर्ज लिया था।

यह भी देखें : औरैया में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हादसा, 25 घायल

जिसको चुकाने के लिये सरकार की शादी अनुदान राशि योजना के तहत आवेदन किया था जिसकी जांच लेखपाल योगेंद्र दोहरे के पास फरवरी के महीने में गयी थी जांच के लिये आये लेखपाल ने पांच हजार रुपये खर्चा मांगा । इतने रुपये न होने पर उनको दो हजार दे दिए थे किंतु उन्होंने और रुपये देने की बात कही किंतु और पैसे न देने पर लेखपाल द्वारा अभी तक रिपोर्ट नही लगाई। वही मिश्रीपुर निवासी लल्ला सिंह का कहना कि लगभग आठ माह पहले विरासत चढ़वाने के लिये आवेदन किया था लेखपाल योगेंद्र दोहरे के पास जब विरासत की फाइल को चढ़वाने के लिये दी तो दो हजार रुपये की मांग की मैने रुपये देने में असमर्थता जाहिर को तो अभी तक विरासत नही चढ़ाई ।

यह भी देखें बम्बे में तैरता मिला शव

वही मिश्रीपुर निवासी औसान सिंह ने बताया विरासत के लिये एक माह पूर्व आवेदन किया था किंतु अभी तक लेखपाल योगेंद्र दोहरे ने विरासत              नही चढ़ाई जब भी लेखपाल से विरासत चढ़ाने की कहता हूं । लेखपाल रिस्पत की बात करता है। जबकि रिश्वत देने में असमर्थ है। जिसकी              लिखित शिकायत जिलाधिकारी को दी है । अब देखना यह है कि उपरोक्त आरोपित लेखपाल पर जिलाधिकारी क्या कदम उठाते हैं यह                    समय तय करेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News