सर्दी की शुरुआत होते ही बकरा चोर सक्रिय
फफूंद । थाना क्षेत्र में सर्दी की शुरुआत होते ही बकरा चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है। गुरुवार की रात एक गांव में बाइक से पहुंचे बकरा चोर एक किसान के बकरे चुराने की कोशिश की आहट से किसान की नींद खुल गयी शोर मचाने पर भाग रहे चोरो को ग्रामीणों ने घेर लिया। अपने को घिरा देख चोर बाइक छोड़कर भाग निकले।सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक को थाने ले आयी।चोरों की सक्रियता से पशुपालकों में दहशत है और उन्होंने पुलिस कप्तान से रात्रि गश्त बढाने की मांग की है।
यह भी देखें : औरैया में क्लेश से तंग महिला ने फांसी लगाकर दी जान
गुरुवार की रात फफूंद थाना के गांव रानीपुर निवासी किसान इदरीस पुत्र सुलेमान अपने घर के बरामदे में सो रहा था नजदीक ही उसके बकरे बंधे हुए थे।रात लगभग बारह बजे बाइक से आये दो बकरा चोरों ने उसके घर से कुछ दूर बाइक खड़ी करने के बाद बरामदे में जाकर वहां बंधे बकरे को खोलने लगे।बताया जा रहा कि चोर एक बकरा खोलकर उसे दूर खड़ी बाइक में बांध आये और वापस आकर दूसरा बकरा खोलने लगे तभी आहट सुनकर किसान की आंख खुल गयी और चोरों को देख वह चिल्लाने लगा।आवाज सुन ग्रामीण घरों से बाहर निकल आये और भाग रहे बकरा चोरों को घेर लिया लेकिन बकरा चोर अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और बाइक को थाने ले आयी। ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाये जाने की मांग पुलिस कप्तान से की है।
यह भी देखें : बिहार में बेईमानी व यूपी में धोखे से चुनाव जीता