फर्रुखाबाद | नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में विकास न होने से नाराज गांव वालों ने मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर दी। गांव वाले मतदान के बहिष्कार का पोस्टर लेकर निकले जयसिंहपुर गांव में किसी भी प्रकार का कोई विकास नही हुआ है। न ही नालियों को बनावाया गया है और न ही गलियाें का निर्माण कराया गया है।
यह भी देखें : रायबरेली की तकदीर और तस्वीर बदलना है: ब्रजेश पाठक
सफाई कर्मचारी भी नहीं आता है, जिससे नालियों की सफाई भी नही हो पाती है। अगर गांव का विकास नही हुआ तो 13 मई को होने वाले इलेक्शन में ग्रामवासी वोट नहीं करेंगे। इसलिए समस्त ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे है।