तेजस ख़बर

कोरोना से लड़ने को ग्रामीणों ने जुटाए 51 हजार

कोरोना महामारी से बचाव कार्यों के लिए हर कोई अपने अपने स्तर से कर रहा योगदान

दुनिया भर के लिए बड़ी आफत बन चुके कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन प्रशासन की मदद में जिससे जो बन पड़ रहा है ,वह किए जा रहा है। औरैया जिले में दिबियापुर क्षेत्र के गांव बरमूपुर के ग्रामीणों ने कोरोनावायरस के खिलाफ चलाई जा रही जंग में अपनी भागीदारी करते हुए 51 हजार रुपए जुटाए और प्रधानमंत्री केयर फंड में भेज दिए।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR


बता दें कि जिले में जहां एक ओर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, व्यापारियों उद्यमियों व अन्य साधन संपन्न लोगों ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए संसाधन जुटाने को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री केयर फंड एवं जिलाधिकारी राहत कोष में अपने अपने स्तर से यथासंभव योगदान दिया है। तमाम संस्थाएं लोग जरूरतमंदों तक खाद्यान्न एवं तैयार भोजन पहुंचाने में जुटे हुए हैं। वहीं आम नागरिक भी अपने अपने स्तर से योगदान कर रहे हैं। दिबियापुर से सटे सेहुद मौजा के गांव बरमूपुर के ग्रामीणों ने भी पहल करके 51 हजार जुटाए और पीएम केयर फंड के नाम चेक बनाकर कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत को सौंपा।ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जी के लॉक डाउन के साहसिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है आवश्यकता पड़ने पर वे आगे भी सहयोग करने को तैयार हैं। यहां यह भी बता दें कि जिलेभर में तमाम जगह महिलाएं युवतियां जरूरतमंदों को महामारी से बचाने के लिए मास्क बनाने में जुटी हुई हैं। दिबियापुर के रिटायर्ड नेवी ऑफिसर ने पिछले दिनों दिबियापुर सीएचसी के अधीक्षक के नाम एक लाख का चेक यह कहते हुए दिया कि उन्हें कोरोना संक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मदद करनी है। यही नहीं दिबियापुर और अजीतमल के कुछ बच्चों ने भी अपनी गुल्लक खाली करके जिले के अफसरों को धनराशि देकर अपना योगदान दिया।

Exit mobile version