- गांव में सफाई न होने से चारों ओर फैली गंदगी
- गांव में ना ही हुआ सेनेटाइजर और ना बांटे गये मास्क
फफूंद । विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खानपुर के गांव जसा का पुर्वा में गंदगी के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। गंदे नाले की सफाई न होने से नाले का गंदा पानी सड़क पर भरा हुआ है जिससे सड़क अब तालाब में तब्दील हो गई है। आने जाने में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि वे इस समस्या को काफी दिनों से झेल रहे हैं लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नही दे रहा है।
यह भी देखें : औद्योगिक नगर दिबियापुर में एक्सिस बैंक शाखा शुरू, बेहतर बैंकिंग सेवाओं का दिया भरोसा
विकास खण्ड भाग्यनगर से महज दो किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत खानपुर के गांव जसा का पुर्वा के हालात बाद से बदतर हैं। गांव की सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि गंदे नाले की सफाई तथा सही पानी की निकासी नहीं होने के कारण नाले का पानी सड़क पर भरा रहता है जिससे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
यह भी देखें : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट तैयार – कृषिराज्यमंत्री
गन्दा पानी भरे होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है कोरोना संक्रमण काल में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण कल्लु दोहरे,राजेश दोहरे,शिव सिह,रमेश चन्द्र,राम प्रकाश,मदुलेश, सतनाम,भूप सिह,पंकज,दीपक,शिवदास,बृजेश ने बताया कि ब्लाक से लेकर जिला प्रशासन तक को हम लोग इस समस्या से अवगत करा चुके है लेकिन कोई भी अधिकारी हम लोगो की सुनने वाला नही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो सेने टाइजर हुआ है और न ही हम लोगो मास्क बाटे गये है। गांव में सफाई कर्मी भी नहीं आता है |
यह भी देखें : प्रभार वाले जिले व ग्रह जनपद में विकास कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा
जिससे जगह जगह गन्दगी के अंबार लगे हुये हैं ।गांव में जब तक जल निकासी नही होगी तब ग्रामीणों को राहत नही मिलेगी । बरसात में तो यह पानी ग्रामीणों के घरों में घुस जाता है।
इस सम्बंध में एडीओ पंचायत सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया की जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी तथा सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहा है इसकी जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।