Tejas khabar

घर में चोरी करने घुसे चोर को ग्रामीणों ने जमकर धुना

घर में चोरी  करने घुसे चोर को  ग्रामीणों ने जमकर धुना

घर में चोरी करने घुसे चोर को ग्रामीणों ने जमकर धुना

फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम जुआ में एक घर के अंदर चोरी करने घुसे चोर को पकड़ लिया। चीख पुकार सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने चोर की पिटाई कर दी । पकड़े गये चोर ने एक युवक को भी अपना साथी बताया । सूचना पर पहुंची पुलिस चोर और उसके साथी को पकड़कर थाने ले आयी। पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है । थाना क्षेत्र के गांव जुआ निवासी गंधर्ब सिंह के घर एक युवक छत के रास्ते घर में उतर आया और बरामदे की अलमारी में रखा उनकी पत्नी पुष्पा देवी का मोबाइल उठाने के बाद उसके पुत्र लल्ला की शर्ट की जेब में रखे सात सौ चालीस रुपये निकालने के बाद कमरे की कुंडी खोलने लगा। तभी आहट से आंगन में सो रहे लल्ला की नींद खुल गयी  तो वह शोर मचाने लगा यह देख चोर सीढ़ियों के रास्ते भागने लगा लेकिन उसका पैर फिसलने से वह नीचे आंगन में गिर पड़ा तभी लल्ला ने उसे पकड़ लिया और जोर जोर से चिल्लाने लगा । चीखने चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी

यह भी देखें: जीआरपी फफूंद ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार ,चोरी का लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद

जिन्होंने चोर की पिटाई कर दी । पकड़े गये चोर ने अपने को नुन्हा गांव का निवासी बताया और अपने साथी के तौर पर जुआ गांव में ही रह रहे गांव नुन्हा का ही निवासी एक युवक का नाम भी बताया तो ग्रामीण उसके घर जा पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कार्यवाही का भरोसा दिया और पकड़े गए चोर व उसके साथी को थाने ले गयी। पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है । ग्रामीण पुलिस की गश्त से असंतुष्ट थे उनका कहना था कि दो महीने के भीतर गांव में कई चोरियां हो चुकी है लेकिन पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है जिससे चोरों के डर से रात को चैन से सो नही पा रहे हैं। इस सम्बंध में थाने के अपराध निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के नाम योगेश व अरविंद हैं दोने नुन्हा गांव के निवासी हैं मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version