Tejas khabar

चेकिंग करने गये अवर अभियंता व लाइन मैन पर ग्रामीणों ने किया हमला

चेकिंग करने गये अवर अभियंता व लाइन मैन पर ग्रामीणों ने किया हमला
चेकिंग करने गये अवर अभियंता व लाइन मैन पर ग्रामीणों ने किया हमला

अवर अभियंता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव देविन का पुरवा में विधुत चेकिंग करने गये अवर अभियंता व उनकी टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। अवर अभियंता व लाइन मेन को दौड़ा कर मारपीट भी कर दी । सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने अवर अभियंता व लाइन मेन को बचाया। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव देविन का पुरवा में केशमपुर पॉवर हाउस के अवर अभियंता ओमवीर सिंह विधुत चेकिंग करने गये हुये थे तभी गांव में ग्रामीण एकत्रित हो गये और अवर अभियंता व लाइन मैन पर हमला कर उन्हें लाठी डंडे से दौड़ा लिया ।

यह भी देखें : बच्चों को शिक्षा के साथ साथ श्रेष्ठ आचरण की शिक्षा भी देनी चाहिए

देखते ही देखते और ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई जिन्होंने अवर अभियंता व लाइन मैनो के साथ मारपीट कर दी । तभी एक लाइन मैन ने 112 पुलिस को सूचना दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीण मौके से चले गये। अवर अभियंता ने धर्मेंद्र राजपूत व विशेष कुमार सहित चार पांच आज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।

Exit mobile version