Site icon Tejas khabar

फर्रुखाबाद में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कपिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को घर के दरवाजे पर सो रहे एक ग्रामीण की गोली मार का हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्रामसिवारा मुकुट का निवासी हेम सिंह (42) अपने घर के दरवाजे पर गहरी नींद में सोया हुआ था कि रात करीब डेढ़ बजे किसी ने उसे गोली मार दी।

यह भी देखें : क्रोसिंग पर गड्ढे होने से टूटा ऑटो का एक्सेल

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले मगर तब तक हत्यारा फरार हो चुका था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि मृतक के हाथ में गोली बारूद भी लगी देखी गई है। इसके साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच की जाएगी।

Exit mobile version