Site icon Tejas khabar

युवक की हत्या से गाँव में शोक

युवक की हत्या से गाँव में शोक

युवक की हत्या से गाँव में शोक

दिबियापुर । नगर से सटे गॉव लखनापुर निवासी एक युवक की शुक्रवार रात हरियाणा के पानीपत में हत्या हो गयी । घटना से गाँव में शोक की लहर दौड़ गई सूचना मिलने पर परिजन शनिवार पानीपत के लिये रवाना हुये। जानकारी के अनुसार लखनापुर निवासी महेश कठेरिया अपनी पत्नी मिथलेश के साथ पानीपत स्थित हरिनगर में बीते बीस वर्षों से रहकर मजदूरी कर रहा है उसके दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा शिवम अधिकतर लखनापुर में बनवाये हुये मकान में अपने परिवार के साथ रहता है जबकि माता पिता और छोटा भाई संगम तथा बहन पानीपत में किराये पर रह रहे हैं।

यह भी देखें : अज्ञात कारणों से युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार संगम (2 1) को मूल रूप से बिहार निवासी उसके साथ काम करने वाले चंदन एवं दीपक शराब पार्टी के लिए उसे शुक्रवार देर शाम घर से ले गये जिसका शव शनिवार सुबह पानीपत के थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र में धारदार हथियार से कटा हुआ क्षत विक्षत अवस्था में मिला । इस सम्बध में मृतक संगम के भाई शिवम ने चंदन एवं दीपक के अलावा चार पॉच अन्य अज्ञात लोगों पर भाई को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया । हरियाणा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुये हत्यारोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया । मृतक के मामा राजेश ने बताया कि उसका भांजा बीती 22 जनवरी को लखनापुर से पानीपत गया था।

Exit mobile version