- गांव चौपाल में ग्रामीणों में सुमंगला योजना,दिव्यांक, विधवा, बृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई
- ग्राम प्रधान,नोडल अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी व ग्रामीण रहे चौपाल में उपस्थित
फफूँद,औरैया। जिलाधिकरी के दिशानिर्देश में ब्लॉक भाग्यनगर की ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल लगाकर अधिकारी ग्रामीणों को लाभप्रद योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहे है तथा पात्र ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिला रहे है। सोमवार कों भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरपुर, सल्हापुर एवं ग्राम पंचायत महतेपुर में गांव चौपालों का आयोजन किया गया, चौपाल में पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों कों सुमंगला योजना, दिव्यांक, विधवा, बृद्धा अवस्था पेशन, मुख्यमंत्री आवास, प्रधान मंत्री आवास, गावों में कूड़ा कलेक्शन,कुपोषित बच्चों की संख्या व उनकी देखभाल की समीक्षा, ग्राम में टीकाकरण की स्थिति, ओडीएफ से कितने ग्रामीण जुड़े है तथा कितने व्यक्तियों को शौचालय की आवश्कता है की जानकरी अधिकारियों ने सचिव से ली, ग्रामीणो को लाभकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी।
यहभी देखें : व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर बिजली विभाग को सौपा ज्ञापन
गांव में बनाये गए इज्जत घरों के संबंध में जानकारी भी अधिकारियों ने ग्रामीणों से जानकारी ली। देवरपुर में चौपाल के लिए नामित नोडल अधिकारी मुकेश यादव, ग्राम प्रधान पिंकू यादव, ग्राम विकास अधिकारी अंशुल मिश्रा, ग्राम पंचायत महतेपुर में नोडल अधिकारी डॉक्टर ब्रजभूषण यादव, प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द कुमार, ग्राम सचिव सुरेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत सल्हापुर में नोडल अधिकारी सीमा कुशवाहा, प्रधान उमेश चंद्र, ग्राम सचिव दिव्या दुबे सहित प्रत्येक पंचायत में सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।