लखनऊ । प्रसिद्ध इतिहासकार और लेखक डॉ. विक्रम संपत ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें अपनी नवीनतम पुस्तक वेटिंग फॉर शिवा: अनअर्थिंग द ट्रुथ ऑफ काशी ज्ञानवापी’ भेंट की। यह पुस्तक काशी विश्वनाथ के इतिहास के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करती है। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञान वापी मामले के आसपास मौजूदा कानूनी उलझनों का भी संपूर्ण विवरण देती है।
यह भी देखें : बदायूं में पड़ोसी ने की दो नाबालिग भाइयों की हत्या, आरोपी मुठभेड़ में ढेर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अच्युत सिंह द्वारा हिंदी में इस पुस्तक का अनुवादित वर्जन “प्रतीक्षा शिव की: काशी ज्ञान वापी काशी के सत्य का उदघाटन” की पहली प्रति भी प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक काशी विश्वनाथ मंदिर के बारे में जानने की इच्छा रखने वाले हर उत्साही और भक्त तक व्यापक रूप से पहुंचेगी। इस अवसर पर, पब्लिशिंग हाउस ब्लूवनइंक के पब्लिशिंग डायरेक्टर प्रवीण तिवारी भी उपस्थित रहे।