Site icon Tejas khabar

विकास कुंज वाशिंदो ने लाइनमैन का किया स्वागत

विकास कुंज वाशिंदो ने लाइनमैन का किया स्वागत

विकास कुंज वाशिंदो ने लाइनमैन का किया स्वागत

दिन रात कड़ी मेहनत करके बिजली व्यवस्था रखते दुरस्त

दिबियापुर। भीषण गर्मी के कारण पूरा प्रदेश बिघुत कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। फाल्ट के कारण घंटो सप्लाई बाधित हो जाती है।भीषण लू के दौरान उमस भरी गर्मी में दोपहर को निकलना असंभव हो गया है।सड़कों पर सन्नाटा हो जाता है।।44 डिग्री तापमान में सुबह 9 बजे से ही घरों में लोग दुबक जाते हैं।।घरों,दुकानों के कूलर एसी,गर्मी में नाकाम साबित हो रहे हैं। ऊपर से बिजली फाल्ट जलती हुई वायरिंग,टूटे हुए तार फिर उनको जोड़ना अंगार में कूदने के बराबर है।जैसे जलती होली के आस पास परिक्रमा करना पड़ रहा हो।

यह भी देखें : गीता प्रेस गोरखपुर को गांधी शांति पुरस्कार,योगी ने जताया आभार

लेकिन दिबियापुर नगर के बिजली योद्धा लाइनमैन दोपहर,रात प्रचंड गर्मी में लू,गर्म तार की परवाह नहीं करते हैं। नगर वासियों की विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो इसलिए तुरंत ही निकल पड़ते हैं और लाइन को सुचारु रुप से चालू करने की भरपूर कोशिश करते हैं। और सही करके ही वापस आते हैं ।।ऐसे समय में अधिक से अधिक विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए सबसे बड़ा योगदान बिजली योद्धाओं में लाइनमैन और एसएसओ का है।। लाइनमैन की व्यवस्थाओं और कार्यशैली को देखकर विकास कुंज के फर्नीचर व्यवसाई सुशील कुमार दुबे ने सोमवार को विद्युत योद्धाओं का स्वागत कर पुरुस्कृत किया और योद्धाओं की प्रशंसा की।।

यह भी देखें : 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

व्यापारी सुशील दुबे ने कहा कि कितनी भी तेज गर्मी हो कैसा भी मौसम हो? हमारे लाइनमैन विद्युत आपूर्ति चलाने का हर संभव प्रयास करते हैं और हम लोगों को अधिक से अधिक बिजली मुहैया कराते हैं। इन लाइनमैन की जितनी प्रशंसा की जाए कम ही है। कभी भी बिजली काम में कोई देरी नहीं करते। उन्होंने एसएसओ अजय गौतम,एसएसओ सोनू राजपूत,लाइनमैन राजू,विशाल,छोटू,सोनू,विशंभर को अंगवस्त्र के साथ गिफ्ट देकर सम्मानित किया। बिजली आपूर्ति में ,दिन रात आपूर्ति में पैनी नजर रखने वाले बिजली सूचना ग्रुप के एडमिन विकास अवस्थी को भी सम्मानित किया । विकास कुंज निवासी अजय कुमार मिश्रा, नीरज दुबे ने कहा लाइनमैन और एसएसओ का योगदान एक सराहनीय है कुछ लोग उच्च स्तर के लोगों का स्वागत तो करते हैं।लेकिन स्वागत के हकदार हमारे एसएसओ व लाइनमैन अग्रणी है। बात धनंजय दुबे ने कहा कि हम लोगों को लाइनमैन के हित में कुछ न कुछ सोचना चाहिए जिससे समस्या पर लाइनमैन को हर संभव मदद की जा सके। लाइनमैन रात अपने घर परिवार को छोड़कर सेवा में लगे रहते है।तपती धूप,लू में लोग दोपहर में घर से निकलना मुनासिब नहीं समझते। स्वागत करने वालो में फर्नीचर व्यवसाई सुशील कुमार दुबे ,नीरज दुबे, धनंजय दुबे ,अजय कुमार मिश्रा, विकास अवस्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version