Home » औरैया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

औरैया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

by
औरैया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन
  • लाभर्थियों को वितरित किया गया प्रमाण-पत्र
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए

औरैया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वर्चुअल उद्बोधन को एलईडी वैन के द्वारा विकास खंड औरैया के ग्राम जौरा में भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, बिधूना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर,जिला पंचायत सदस्य वासुदेव प्रजापति,जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने भाजपा पदाधिकारियों,लाभार्थियों के साथ सभी ग्रामीणों व उपस्थित लोगों के साथ सुना। संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा भी ली। वही लाभार्थियों से संवाद कर प्रमाण-पत्र वितरित किए।

यह भी देखें : महिलाओं को सशक्त बनना होगा: आनंदीबेन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। जिसमें ग्रामीणों को सम्बंधित विभागों द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। लाभ के लिए सम्बंधित विभागों में रजिस्ट्रेशन भी किए गए। सहकारिता विभाग के द्वारा आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव कर उसका डेमो दिखाया गया। वहीं केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों ने सभी के मध्य अपना अनुभव साझा कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत के द्वारा किया गया ।

यह भी देखें : अमेठी में सोनिया गांधी के जन्म दिन पर होगा भव्य कवि सम्मेलन

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ,जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा के अलावा कार्यकम आयोजक खंड विकास अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य,पूर्व विधायक मदन गौतम,कुलदीप दुबे मंडल प्रभारी दिबियापुर,मंडल अध्यक्ष दिबियापुर जगमोहन सिंह चौहान,पंचायत प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक कमलेश अवस्थी,अनिल शुक्ला,कन्हैया लाल गुप्ता,जिला मंत्री विशाल शुक्ला,नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा जिला मंत्री ,इंद्रपाल सिंह पाल,जिला मंत्री योगेंद्र कोरी, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष माधव राजपूत, मण्डल अजीतमल यशवीर सिक्रवार, रामू बाजपेई,,राहुल गुप्ता,सौरभ राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News