Tejas khabar

औरैया के सस्पेंड डीएम सुनील वर्मा के करीबियों पर विजिलेंस छापे

45 वर्षीय अधेड़ ने फांसी पर झूल कर जीवन लीला समाप्त की

औरैया के सस्पेंड डीएम सुनील वर्मा के करीबियों पर विजिलेंस छापे
औरैया के सस्पेंड डीएम सुनील वर्मा के करीबियों पर विजिलेंस छापे

औरैया। बड़ी खबर यूपी के औरैया से सामने आ रही है। यहां मंगलवार तड़के भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच बालू खनन से जुड़े मखलू पांडे एवं हरि तिवारी के यहां विजिलेंस की छापामारी शुरू हुई है। मखलू पांडे और हरी तिवारी की सोमवार को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड किए गए औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा से नजदीकी पूरे जिले में चर्चा का विषय रही है।

यह भी देखें : 45 वर्षीय अधेड़ ने फांसी पर झूल कर जीवन लीला समाप्त की

जिलाधिकारी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खनन कारोबार से जुड़े मखलू पांडे व हरी तिवारी को औरैया रत्न अवार्ड दिया था, इसको लेकर तमाम तरह के सवाल भी उठे थे। मंगलवार तड़के विजिलेंस के अधिकारियों की टीमें भारी पुलिस फोर्स के साथ डीएम सुनील वर्मा के बेहद करीबी रहे मखलू पांडे और हरि तिवारी के मुरादगंज, बीजलपुर, अयाना स्थित आवास और प्रतिष्ठान पर पहुंची और दरवाजे बंद कर छापेमारी की कार्यवाही शुरू की। विजिलेंस टीमें मकानों के अंदर ही पड़ताल में जुटी हुई हैं जबकि रास्तों पर और घर के बाहर पुलिस का भारी पहरा है।

पूछताछ में जुटीं टीमें

छापेमारी के दौरान दोनों खनन कारोबारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। भ्रष्टाचार की शिकायत पर कमिश्नर राजशेखर की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम सुनील वर्मा को निलंबित कर दिया और विजिलेंस टीम को जांच के आदेश दिए।

Exit mobile version