Home » सतर्कता ही संचारी रोगों से बचाव का बेहतर उपाय

सतर्कता ही संचारी रोगों से बचाव का बेहतर उपाय

by
सतर्कता ही संचारी रोगों से बचाव का बेहतर उपाय
  • संचारी रोगों से बचाव को महाभियान शुरू, निकाली गई जागरूकता रैली
  • मच्छरों के प्रजनन और स्थिति पर निगरानी रखने के निर्देश

दिबियापुर (औरैया )। जनपद में मानसून का आगाज हो चुका है। मानसून आने के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियां उत्पन्न होती है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी संचारी रोगों से बचाव को लेकर संचारी नियंत्रण रोग अभियान और दस्तक अभियान का आगाज़ हुआ । शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर परिसर में पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह ने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने संचारी रोगों से बचाव हेतु समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गयी।

यह भी देखें : औद्योगिक क्षेत्र में करीब 20 करोड़ की लागत से सुदृढ़ की जाएगी रोड कनेक्टिविटी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा ने लोगों को संचारी रोग नियंत्रण के प्रति जागरूक होने के आह्वान के साथ ही रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही पूरे जिले के समस्त सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रो में कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरुकता रैलियां निकाली गयीं। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान महज एक अभियान नहीं बल्कि ऐसा अनुष्ठान भी है जो प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए किया जा रहा है। लिहाजा अभियान में जन सहभागिता बेहद जरूरी है।साफ-सफाई के प्रति हमारी थोड़ी सी जागरुकता सिर्फ हमें ही नहीं परिवार व समाज को भी गंभीर बीमारियों से बचा सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में सफाई एवं जलभराव निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

यह भी देखें : आकाशीय बिजली से बचयेगा दामिनी एप इसे करे डाउनलोड

जिलों में मच्छरों के प्रजनन एवं घनत्व की स्थिति पर निगरानी रखी जाए। हाई रिस्क एरिया में अंतर्विभागीय सहयोग के साथ सघन वाहक और मच्छर नियंत्रण गतिविधियों पर नजर रखी जाए। संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के कारण वेक्टरजनित रोग जैसी प्राणघातक बीमारियों में काफी कमी आई है। सरकारी विभागों द्वारा बीमारियों पर लोगों की जागरूकता बढ़ाई जाने के लिए अभियान शुरू हुआ है।

यह भी देखें : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से

कहा कि लोग घरों में साफ-सफाई रखें, जल जमाव न होने दें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयाग करें। कहा कि किसी को बुखार होता है तो तत्काल इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराएं। संचारी रोगों के बचाव हेतु समस्त सहयोगी विभागों के निर्धारित कार्यों की जानकारी दी गयी तथा बताया कि संचारी रोगों से बचाव हेतु समस्त कार्यवाही लगातार करायी जा रही है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राधव मिश्रा , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जय किशन सोनकर अधीक्षक डॉ विजय आनंद सहित सहयोगी संस्था यूनीसेफ,डब्लू0एच0ओ0 आदि के प्रभारी/ प्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News