Tejas khabar

महिलाओं की दबंगई का वीडियो वायरल

महिलाओं की दबंगई का वीडियो वायरल

महिलाओं की दबंगई का वीडियो वायरल

दिबियापुर (औरैया)। अक्सर पुरुषों की दबंगई के वीडियो वायरल होते नजर आते हैं। एक वायरल वीडियो में पांच महिलाएं एक महिला को लाठियों से पीटती नजर आ रहीं हैं। पुलिस ने पांच महिलाओ समेत नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शांतिभंग में चालान किया है। बताया जाता है कि एक बकरी एक घर में चली गई थी, इससे सुबह दोनों पक्षों में मुहांचाही हुई थी। एक वीडियो वायरल में सड़क के बीचों बीच कुछ महिलाएं एक महिला को लटकाकर ले जाती नजर आ रहीं हैं। फिर एक महिला लाठी से उसे पीटती नजर आ रही है।

यह भी देखें : एसपी ने अजीतमल व फफूंद थाने का किया औचक निरीक्षण

महिला के दुधमुंहे बच्चे को एक किशोरी संभाले है। बच्चा अपनी मां को पिटते देख रो रहा है। पीड़िता नेहा देवी पुत्री डील सिंह निवासी जमौली ने आरोप लगाया कि दो जुलाई को वह बाजार से घर आ रही थी। रास्ते में गांव जमौली के सुरेंद्र, सुरेंद्र की पत्नी मंजू, रूबी पत्नी रामविलास, सुधीर पुत्र नत्थू, सुधीर की पत्नी, जितेंद्र पुत्र नत्थू, जितेंद्र की पत्नी, रमेश पुत्र मौजीलाल, रमेश की पत्नी ने पीड़िता को आटो से उतार लिया। इसके बाद उन लोगों ने लाठी- डंडों से जमकर पीटा।

यह भी देखें  : थानेदारों के ताबड़तोड़ तबादले

आरोप लगाया कि वह बाजार से एक जोड़ी कानों के कुंडल एवं मंगलसूत्र बनवाकर लाई थी। वह भी इस मारपीट में गायब हो गया।दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा का कहना है कि पीड़िता का उपचार दिबियापुर सीएचसी में कराया गया है। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जबकि पांचों आरोपी महिलाओं का शांति भंग में चालान किया गया है। सीओ सुरेंद्र नाथ का कहना है कि एक घर में बकरी का बच्चा जाने को लेकर लड़ाई की शुरूआत हुई थी।

यह भी देखें : अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक संपन्न

यह भी देखें : एसपी ने अजीतमल व फफूंद थाने का किया औचक निरीक्षण

यह भी देखें : नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म, पोस्टमास्टर समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज

Exit mobile version