Home » गायों की दुर्दशा का वीडियो हुआ वायरल डीएम ने गौशला का किया निरीक्षण गायों की मौत पर सी ऍमओ वेटनरी को दी सख्त हिदायत

गायों की दुर्दशा का वीडियो हुआ वायरल डीएम ने गौशला का किया निरीक्षण गायों की मौत पर सी ऍमओ वेटनरी को दी सख्त हिदायत

by
गायों की दुर्दशा का वीडियो हुआ वायरल डीएम ने गौशला का किया निरीक्षण गायों की मौत पर सी ऍमओ  वेटनरी को दी सख्त हिदायत
गायों की दुर्दशा का वीडियो हुआ वायरल डीएम ने गौशला का किया निरीक्षण गायों की मौत पर सी ऍमओ वेटनरी को दी सख्त हिदायत

उन्नाव | जहां , कान्हा उपवन गौशाला संचालित हो रही है । गौशाला की देखरेख की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद उन्नाव की है । 3 दिन पहले गौशला में दम तोड़ती गायों व मरणासन्न हालत में पड़ी कई गायों की दुर्दशा का वीडियो वायरल हुआ था । जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन गौशाला में साफ सफाई के साथ ही हरे चारे के इंतजाम व मरणासन्न हालत में पड़ी गायों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई ।

यह भी देखें : निरिक्षण के दौरान एसडीएम को पशु चिकित्सालय में लटका मिला ताला

डीएम उन्नाव व सीडीओ ने आज गौशाला का निरीक्षण कर गौशाला में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर नगर पालिका परिषद व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की जवाबदेही तय करने की चेतावनी दी है। वैसे तो गौशालाओं में अव्यवस्थाओं का अंबार है चारे से लेकर पानी तक को बेजुबान तरस रहे हैं , उससे भी बुरे हालात उन्नाव नगर पालिका परिषद कि लखनऊ कानपुर हाईवे पर स्थित कान्हा उपवन गौशाला के हैं । जहां 3 दिन पहले तड़पते हुए गौवंश कैमरे में कैद हुए थे ।

यह भी देखें : बारिश में भीगकर बीमार पड़ रहे गोवंश

डीएम उन्नाव रवीन्द्र कुमार ने ईओ नगर पालिका अध्यक्ष व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौशला में खामियों को दूर करने के सख्य निर्देश दिए ,वहीं आज डीएम ने सीडीओ आईएएस दिव्यांशु पटेल के साथ कान्हा उपवन गौशला का औचक निरीक्षण कर हकीकत देखी । डीएम ने करीब एक घंटे तक गौशला का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी । डीएम ने ईओ नगरपलिका को सख्य निर्देश दिए हैं कि गौशला में चारा पानी की कोई भी दिक्कत नही होनी चाहिए । साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं । डीएम ने दोबारा लापरवाही की तस्वीरें सामने आने पर ईओ नगर पालिका व पशु चिकित्सा अधिकारी को सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News