Tejas khabar

असुदद्दीन ओवैसी के रोने का वीडियो वायरल

असुदद्दीन ओवैसी के रोने का वीडियो वायरल

असुदद्दीन ओवैसी के रोने का वीडियो वायरल

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार शनिवार को पूरी तरह थम जाएगा। इससे पहले बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ-साथ एआईएमआईएम पिछले कुछ दिनों से पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटी है। इस बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के एक भाषण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल असदुद्दीन ओवैसी गुजरात के जमालपुर में रैली करने पहुंचे थे। इस दौरान अपनी पार्टी के उम्मीदवार साबिर काबलीवाला के लिए वोट मांगते हुए असदुद्दीन ओवैसी अचानक रो पड़े। रोते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने दुआ के साथ-साथ लोगों से अपील की कि वे साबिर को जिताएं, ताकि यहां दोबारा किसी बिलकिस के साथ अन्याय न हो। रैली में

यह भी देखें: संपूर्ण समाधान दिवस में बोले जिलाधिकारी शिकायतों का गुणवत्ता परक पारिदर्शिता के साथ समयान्तर्गत हो निस्तारण

रोते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने दुआ की कि अल्लाह साबिर को जीत दिला दे। असदुद्दीन ओवैसी ने दुआ में हाल ही में गरबा में पथराव करने वालों की सरेआम लाठी से पिटाई का मामला भी जोड़ दिया और उन्होंने अल्लाह से दुआ की कि साबिर को जीत दिला दे, जिससे इस तरह की घटना फिर कभी न हो।  इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में बीजेपी, कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। एआईएमआईएम को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताए जाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी को जिताने में मदद नहीं करती है, बल्कि ये आप और कांग्रेस करती हैं। हालांकि, वो आरोप ये लगाते हैं कि ओवैसी के कारण बीजेपी को फायदा हो रहा है। मुस्लिम समुदाय से असदुद्दीन ओवैसी ने एआईएमआईएम कैंडिडेट्स को वोट देकर अपना खुद का नेतृत्व बनाने की बात भी कही।

Exit mobile version