अधिशाषी अभियंता विद्युत पर मनमानी का आरोप
दिबियापुर । सोमवार को असेनी स्थित विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय के सामने नगर के व्यापारी द्वारा अनशन शुरू किया गया । अनशनकारी सुधीर दुबे ने अधिशाषी अभियंता नेहा सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि उन्होंने बीते नवम्बर -दिसम्बर को विभागीय अधिकारियों के कहने पर एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के नोटिस छापे थे जिसका भुगतान आज तक नहीं हो सका । उन्होंने बताया कि उनके द्वारा छपवाये गये नोटिस का कुल बिल 62927 रुपये हुआ था जो उनके द्वारा अधिशाषी अभियंता कार्यालय में दिनांक- 4 दिसम्बर 2023 को दिया गया था ।
यह भी देखें : कतर ने रिहा किए आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मी
पीड़ित का आरोप है कि कार्यालय कर्मियों द्वारा उक्त बिल के भुगतान की अनुशंसा की गयी जबकि एक्सईएन महोदया जानबूझ कर भुगतान नहीं कर रही है। इस सम्बध में पीड़ित व्यापारी ने अधीक्षण अभियतां विद्युत बृजमोहन को बीते शुक्रवार को शिकायती पत्र देकर अपने भुगतान न किये जाने की दशा में बारह फरवरी से अनशन शुरू करने का एलान किया गया था । उधर अनशन स्थल पर जुटे कई लोगों ने अधिशाषी अभियंता की कार्य शैली पर नाराजगी जताते हुये जिलाधिकारी से मामले की जाँच करवाने की मॉग की है।