Tejas khabar

विक्की कौशल ने सैम बहादुर के लिये तैयारी शुरू की

विक्की कौशल ने सैम बहादुर के लिये तैयारी शुरू की

विक्की कौशल ने सैम बहादुर के लिये तैयारी शुरू की

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी आने वाली फिल्म सैम बहादुर के लिये तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म सैम बहादुर वर्ष 1971 में हुये भारत-पाक युद्ध के नायक देश के सश्क्त आर्मी चीफ और पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है। फिल्म में उनकी शौर्यगाथा को पेश किया जाएगा। मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विक्की कौशल ,सैम की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी सिल्लू मानेकशॉ और फतिमा सना शेख, इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं।

यह भी देखें: खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग बैंकाक में होगी!

विक्की कौशल ने फिल्म सैम बहादुर के लिये तैयारी शुरू कर दी है।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि ‘सैम बहादुर’ की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है। विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म के ‘टेबल रीड सेशन’ की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें इस प्रोजेक्ट से जुड़ी पूरी टीम नजर आ रही है। इन तस्वीरों में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, निर्देशक मेघना गुलजार, लेखक भवानी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव, निर्माता रॉनी स्क्रूवाला नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में पूरी टीम फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा करते नजर आ रही है।

यह भी देखें: दहन- राकन का रहस्य में सौरभ शुक्ला के साथ काम करेगी टिस्का चोपड़ा, मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो

Exit mobile version