Home » शातिर किस्म का अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा बरामद

शातिर किस्म का अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा बरामद

by
शातिर किस्म का अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा बरामद

औरैया। फफूंद थानाध्यक्ष गंगादास गौतम के नेतृत्व में उ0नि0 मुकेश कुमार ने हमराह का0 विवेक कुमार व का0 अवधेश कुमार के साथ मुखविर की सूचना पर अभियुक्त मनु कुमार पुत्र सतीश बाबू निवासी बिक्रमपुर थाना एरवाकटरा को माँ आरके देवी महाविद्यालय टीकमपुर मोड से करीब 10 मीटर आगे अछल्दा की तरफ थाना फफूंद से चेकिंग के दौरान बीती रात्रि गिरफ्तार किया। कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कार0 315 बोर बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की।

यह भी देखें : महिलाओं के लिए लाल रंग सौभाग्य का प्रतीक होता है : सुमन चतुर्वेदी

महिला के साथ मोबाइल लूटने की घटना में 3 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लूटा हुआ सामान बरामद

औरैया। बीते 24 जून को पूरन सिंह पुत्र रामसेवक निवासी काशीराम कालोनी कखावतू की पत्नी इलाज कराने के उपरांत रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उससे मोबाईल फोन लूट लेने के मामले में औरैया पुलिस एवं एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 3 अभियुक्त बाबी उर्फ प्रशान्त ,सोनू पाल ,शिवा पाल को दिबियापुर औरैया मेन रोड बमुरीपुर चौराहे से बीती रात्रि गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की।अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन वीवो कम्पनी,एक अदद मोटर साइकिल HF डीलक्स बिना नम्बर प्लेट एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर,दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुई।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस निरीक्षक राजीव कुमार मय टीम व थाना प्रभारी कोतवाली औरैया भुपेन्द्र राठी मय थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News