औरैया। अजीतमल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 ग्रीश चन्द्र, हे0का0 रविकान्त ने बीती रात्रि ग्राम सबलपुर में हुई चोरी की घटना में माल व मुल्जिमान की शीघ्र अति शीघ्र बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर टीमें गठित की गयी गठित टीमों द्वारा आजाद खान पुत्र वसीर खान निवासी ग्राम सबलपुर थाना अजीतमल को मकान वादी प्राइमरी स्कूल के पास वहद ग्राम सबलपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से एक अदद लेडीज कमर की करधनी व एक जोडी तोंडिया सफेद धातु ,3200/- रुपये नगद बरामदगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
यह भी देखें : बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने बिजली घर का किया घेराव
मालूम हो कि ग्राम सबलपुर में श्याम सिंह तोमर पुत्र जनक सिंह के घर पर बीती रात्रि चोरी हो गई। जिसमें एक युवक को नशे की हालत में पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चोरी करते एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। हीरा सिंह पुत्र श्याम सिंह तोमर ने अपना मकान घर के बाहर बाग में बनाया जिसमे माता और पिता खाना खाने आए थे। तभी घात लगाए बैठे आजाद पुत्र बशीर खान और उनके साथियों ने घर के बाहर बनी दीवार के रास्ते घर में प्रवेश कर नगदी और जेवरात पार कर दिए थे। परिजनों ने बताया कि घर में रखे पच्चीस हजार रूपये नकद और लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए थे।