संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया डकैती का शातिर बदमाश उपचार के दौरान जिला अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना बहजोई के अंतर्गत के ग्राम पाठकपुर के निवासी डकैती के शातिर बदमाश चांद बाबू को रविवार को थाना बहजोई की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत के टिकटा मार्ग से एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से डकैती का शातिर बदमाश चांद बाबू एवं पुलिस के एक मुख्य आरक्षी प्रवेश कुमार घायल हो गए थे |
यह भी देखें : चुनाव के कारण हिमाचल में लटक गईं हजारों भर्तियां
जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था। संभल के जिला अस्पताल में उपचाराधीन चांद बाबू सोमवार को चकमा देकर फरार हो गया। चांद बाबू के अस्पताल से लंगड़ाते हुए भागने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। चांद बाबू के अस्पताल से भाग जाने की सूचना पर कोतवाली संभल की पुलिस एवं बहजोई के सीओ आदि अस्पताल में पहुंच गए। चांद बाबू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है।