पकड़े गए चारों शातिरों का भारी अपराधिक रिकॉर्ड
मैनपुरी – जनपद मैनपुरी की भोगांव पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर कर राहत की सांस ली है। ये चारों बदमाश पुलिस के लिए सिरदर्द बन हुए थे। सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े नसीम, नहीम उर्फ नाजिम, रोहित, विशाल बहुत ही शातिर बदमाश है।
यह भी देखें : जनशिकायतों पर त्वरित जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी
इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है ये बदमाश पहले भी जेल जा चुके है। सीओ भोगांव ने बताया कि ये चारों बदमाश थाना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले।पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा चार कारतूस,दो खोखा कारतूस, एक रस्सा आदि बरामद किए है।पुलिस ने चारों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।