एसपी ने सनसनीखेज चोरी की घटना तुर्कीपुर का सफल अनावरण किया गया
औरैया। विगत 20 नवम्बर को गजेन्द्र सिंह चौहान निवासी ग्राम तुर्कीपुर के घर पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए एसपी औरैया अपर्णा गौतम ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली औरैया की पुलिस टीम द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं दबिश के दौरान पुलिस की तलाश पतारसी एवं सुरागरसी व सर्विलान्स सैल औरैया के सहयोग से इस घटना के सम्बन्धित अभियुक्त अरविन्द सिंह उर्फ अन्नू भदौरिया पुत्र शिववीर सिंह निवासी गंगासिंह का पुरा, थाना फूफ, जनपद भिण्ड मध्यप्रदेश की गिरफ्तारी एवं चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया। विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अभियुक्त द्वारा भोली भाली महिलाओं को ऑनलाइन महिला मित्र बनाकर उनसे छल कर उनके साथ चोरी – लूट जैसी घटना को अन्जाम देता है।
यह भी देखें…मॉडल स्कूल नगला जय सिंह में बीएसए ने मिशन प्रेरणा लक्ष्य को समझाते हुए सभी अभिभावकों एवम बच्चों से संवाद किया
घटना में भी अभियुक्त द्वारा वादी की पत्नी निशा चौहान को फेसबुक के माध्यम से महिला मित्र बनाकर व उसके बारे में सभी जानकारी हासिल कर विश्वास में लेकर बीते 20 नवम्बर को तुर्कीपुर स्थित गजेंद्र सिंह के आवास पर निशा सिंह के घर में अकेले होने के दौरान उससे वार्ता कर मिलने हेतु मौका पाकर आ गया एवं जेवर व पैसे की माँग करने लगा किन्तु निशा चौहान द्वारा सतर्कता बरतते हुए चिल्लाने एवं अपने फोन से पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो अभियुक्त द्वारा निशा चौहान का मोबाइल छीनकर व उसे रसोई में परिरोध कर भाग गया था। इस घटना के बाद निशा चौहान द्वारा अपने लोकलाज के डर से अपने पुरुष मित्र के छल एवं चोरी किये जाने की घटना के तथ्यों को छिपाया गया, तथा उसके पति गजेन्द्र सिंह द्वारा घटना को काफी बड़ा चढ़ाकर यह अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
यह भी देखें…धान खरीद के लिए पैसा न होने पर औरैया में 11 केंद्र बंद
अभियुक्त को गिरप्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वही एसपी ने बताया कि अभियुक्त गैर प्रान्त का निवासी है जिसका जिनके विरुद्ध विभिन्न थानों, जनपदों व राज्यों में दर्ज अभियोगों के बारे में जानकारी की जा रही है। बरामदगी में एक अदद एन्ड्रॉइड मोबाइल सेमसंग J7 (चोरी किया हुआ बरामद) , एक अदद एन्ड्रॉइड मोबाइल वीवो (घटना में प्रयुक्त) , तीन अदद सिम कार्ड्स (घटना में प्रयुक्त) मिला है । गिरप्तार करने वाली टीम में कोतवाली औरैया के .उ0नि0 कृष्ण नारायण यादव , उ0नि0 सुधीर भारद्वाज , .हे0का0 64 सुनील कुमार, आरक्षी दीपक कुमार (सर्विलान्स सैल) है । मालूम हो कि थाना कोतवाली औरैया में गजेंद्र सिंह निवासी तुर्कीपुर ने मु0अ0सं0 941 / 2020 धारा 457 / 382 भा.द.वि. पंजीकृत कराया था। जिसमें उसकी पत्नी निशा सिंह के घर पर अकेली होने के दौरान उसे भय में डालकर उसे रसोई मे बन्द कर अज्ञात चोरों द्वारा जेवरात, नगदी व मोबाइल चोरी कर लिया गया था।