Home » डिप्टी जेलर के आवास पर फायरिंग करने वाला शातिर गिरफ्तार

डिप्टी जेलर के आवास पर फायरिंग करने वाला शातिर गिरफ्तार

by
डिप्टी जेलर के आवास पर फायरिंग करने वाला शातिर गिरफ्तार
डिप्टी जेलर के आवास पर फायरिंग करने वाला शातिर गिरफ्तार
  • पिस्टल भी हुआ बरामद
  • आरटीओ ऑफिस के पास किसी वारदात के इंतजार में खड़ा था

इटावा । इटावा सिविल लाइन पुलिस द्वारा डिप्टी जेलर के आवास पर फायरिंग करने वाले मुख्य अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल सहित किया गिरफ्तार कर लिया गया है। दो दिन पूर्व सुबह करीब 03ः00 बजे डिप्टी जेलर इटावा एस0एच0 जाफरी द्वारा सूचना दी गयी कि उनके आवास पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गयी है। घटना के संबध में डिप्टी जेलर इटावा की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा डिप्टी जेलर इटावा के आवास पर फायरिगं करने वाले बदमाशों की पहचान एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।

यह भी देखें : इटावा पुलिस ने 25 हजार के इनामिया बदमाश को किया गिरफ्तार

जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद में विशेष संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग कर रहे थे। इसी क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 21.08.2021 की सुबह को डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने वाला एक अभियुक्त एआरटीओ कार्यालय के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है जिसके पास अवैध असलहा भी है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थाना पर पहुंचा गया तो एआरटीओ कार्यालय मोड से थोड़ी दुरी पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी देखें : इटावा से पंजाब भेजा 12 लाख का चावल ट्रक चालक मालिक ने कर दिया गायब

गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 01 अवैध पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस बरामद हुए। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबध में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा आम्र्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा डिप्टी जेलर पर फायर करना स्वीकार किया गया है। गोलु तिवारी उर्फ शालू पंण्डित पुत्र सुरेश तिवारी निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली, बताया।

यह भी देखें : चोरी, लूट करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार , भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News