Home » मुनव्वर फारुकी के कार्यक्रम रद्द कराने के लिए विहिप ने दिल्ली पुलिस को दिया धन्यवाद

मुनव्वर फारुकी के कार्यक्रम रद्द कराने के लिए विहिप ने दिल्ली पुलिस को दिया धन्यवाद

by
मुनव्वर फारुकी के कार्यक्रम रद्द कराने के लिए विहिप ने दिल्ली पुलिस को दिया धन्यवाद

मुनव्वर फारुकी के कार्यक्रम रद्द कराने के लिए विहिप ने दिल्ली पुलिस को दिया धन्यवाद

नयी दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सिविक सेंटर सभागार में रविवार को तय इस्लामिक कट्टरपंथी मुनव्वर फारुकी के कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया है। विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने यहां ट्विटर पर अपने बयान में दिल्ली पुलिस को मुनव्वर फारुकी के हिन्दू विरोधी कार्यक्रम को रद्द किये जाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे लोगों को प्रचार का मंच प्रदान करने की बजाए उन पर हिन्दू भावनाओं पर आघात करने और घृणा फैलाने के लिए मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

यह भी देखें : भारत का ‘जोरावर’ करेगा पहाड़ाें पर चीन के दांत खट्टे

मुनव्वर फारुकी के कार्यक्रम के लिए 23 अगस्त को एमसीडी के सिविक सेंटर में केदारनाथ साहनी सभागार को रविवार दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक के लिए बुक कराया गया था। यह बुकिंग किसी गुरसिमर सिंह रैयत के नाम से करायी गयी थी। एमसीडी ने आज कमला नगर थाने की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए बुकिंग रद्द कर दी।

यह भी देखें : दिग्गज नेता गुलाब नबी आजाद कांग्रेस से हुए आजाद

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News