Home » घटनाओं के विरोध में विहिप नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

घटनाओं के विरोध में विहिप नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

by
फोटो- एडीएम रेखा एस चौहान को ज्ञापन सौंपते विहिप नेता
फोटो- एडीएम रेखा एस चौहान को ज्ञापन सौंपते विहिप नेता

हरियाणा, दिल्ली व फिरोजाबाद में हुई घटनाओं पर जताया विरोध

औरैया। हरियाणा के बल्लभगढ़, दिल्ली और फिरोजाबाद में हाल ही में हुई घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर विरोध जताया है और मामलों में कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री योगेश्वर पांडे, विभाग प्रमुख गौरक्षा नमो नारायण अवस्थी, जिला सह मंत्री दीपक त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, मातृ शक्ति संयोजिका और प्रखंड मंत्री सुभाष जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि हरियाणा ,दिल्ली और फिरोजाबाद में हुई घटनाओं से स्पष्ट है कि देश को एक बड़े सांप्रदायिक अशांत वातावरण में झोंकने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। हरियाणा की घटना के संबंध में विहिप नेताओं ने कहा कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है ,हत्यारों को लेकर कोई संदेह नहीं है। ऐसे में उन्हें फांसी की सजा दी जाए जिससे ऐसे अपराधियों को जघन्य अपराध करने की हिम्मत न हो व नारी सशक्तिकरण को संबल मिल सके।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News