दिबियापुर। वर्तमान समय तकनीक का है और विद्यार्थी तकनीक से जुड़कर अपनी शिक्षा को पूर्ण करें। सरकार की प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को समस्त संसाधन उपलब्ध कराना है। वर्तमान सरकार शिक्षा को तकनीक से जोड़कर शैक्षिक जगत में नए आयाम प्रस्तुत कर रही है ।उक्त उद्गार विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर में आयोजित स्मार्टफोन वितरण में मुख्य अतिथि के रुप में कमल दोहरे अध्यक्ष जिला पंचायत ने व्यक्त किए।
यह भी देखें : क्षेत्र पंचायत की बैठक में तीन करोड़ पन्द्रह लाख के प्रस्ताव मांगे गये
इस अवसर पर 227 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन के सदुपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर इकरार अहमद ने विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस जगत में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए हमें प्रगति का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अर्पित यादव ,बलवीर राजपूत ,अंबुज सिंह एवं भाजयुमो जिला महामंत्री अंकुर तिवारी तथा बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर विनीत त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किए ।
यह भी देखें : जल की अनावश्यक बर्बादी ना करें – जिलाधिकारी
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य शोभाराम पोरवाल ने, संचालन डॉक्टर राकेश तिवारी ने किया । धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की स्मार्टफोन वितरण योजना के प्रभारी डा संदीप ओमर ने किया ।इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य करुणा शंकर तिवारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ रीना आर्य, इफ्तिखार हसन , डॉक्टर ए पी एस गौतम ,डॉ यश कुमार ,डॉक्टर मोहित तिवारी, डॉ महेंद्र तिवारी , डॉ शोभा रानी गुप्ता ,डॉक्टर निशांत अग्रवाल, अशोक कुमार ,अनुज मिश्रा , गजेंद्र यादव ,आलोक यादव ,ममता शुक्ला रोहित गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।