Home » औरैया में बीमार गाय का इलाज न करने पर पशु चिकित्साधिकारी निलंबित

औरैया में बीमार गाय का इलाज न करने पर पशु चिकित्साधिकारी निलंबित

by
औरैया में बीमार गाय का इलाज न करने पर पशु चिकित्साधिकारी निलंबित
औरैया में बीमार गाय का इलाज न करने पर पशु चिकित्साधिकारी निलंबित

औरैया । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अछल्दा ब्लाक में बीमार गाय का इलाज न करने पर पशु चिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
जिले के भ्रमण पर शुक्रवार को निकले जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने अछल्दा में बीमार गाय को देखकर उसका इलाज न करने पर संबंधित पशु चिकित्साधिकारी सौरभ कुमार व अन्य कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया है।

यह भी देखें : इटावा में एक परिवार ऐसा जिसके पांच सदस्य बन चुके हैं ब्लाक प्रमुख

बता दें कि पिछले दिनों मीडिया में जिले की कई गौशालाओं में अव्यवस्थाओं की तस्वीर दिखी थी। इसके बाद जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गौशालाओं के ताबड़तोड़ निरीक्षण किए और लापरवाही में दो पंचायत सचिवों, एक खंड विकास अधिकारी सहित कई जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही की है। वहीं जिलाधिकारी ने जिले की सभी गौशालाओं को बेहतर प्रबंधन के लिए एनजीओ ट्रस्ट को देने की कार्य योजना पर भी काम शुरू किया है।औरैया ब्लाक क्षेत्र की एक प्रमुख गौशाला को पिछले दिनों देखरेख के लिए एक एनजीओ को दिया जा चुका है।

यह भी देखें : कोरोना पीरियड में फर्रुखाबाद शहरी क्षेत्र में 8 करोड़ की बिजली चोरी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News