तेजस ख़बर

दिग्गज नेता गुलाब नबी आजाद कांग्रेस से हुए आजाद

दिग्गज  नेता गुलाब नबी आजाद कांग्रेस से हुए आजाद

दिग्गज नेता गुलाब नबी आजाद कांग्रेस से हुए आजाद

नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पन्नो का इस्तीफा भेजा है। इस्तीफा देते हुए आजाद ने कहा कि वह बहुत भारी मन से ऐसा कर रहे हैं।
कांग्रेस से लगातार नाराज चल रहे आजाद ने इस्तीफे में लिखा कि एआईसीसी को संचालित कर रहे कुछ लोगों द्वारा नियंत्रित कांग्रेस ने इच्छाशक्ति और क्षमता खो दी है। पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नेतृत्व को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ करनी चाहिए थी।

यह भी देखें: कृष्ण कुमार सिंह ने सेल के निदेशक (कार्मिक) बने

आजाद ने कहा कि पार्टी में किसी भी स्तर पर चुनाव संपन्न नहीं हुए। आजाद पार्टी के ‘जी23’ समूह के प्रमुख सदस्य रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। आजाद से पहले कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें सपा ने राज्यसभा भी भेजा है।

यह भी देखें: प्रधानमंत्री सुजुकी की 18300 करोड़ की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

Exit mobile version