औरैया में सरकारी स्तर पर होने वाले देवी जागरण व रामायण पाठ के लिए स्थान तारीखें तय

औरैया

औरैया में सरकारी स्तर पर होने वाले देवी जागरण व रामायण पाठ के लिए स्थान तारीखें तय

By Tejas Khabar

March 25, 2023

औरैया।औरैया जिले के विभिन्न नगर कस्बों में नवरात्रि के दौरान सरकारी स्तर पर होने वाले देवी जागरण व रामायण पाठ के लिए स्थान तारीखें तय कर दी गईं हैं। जिला पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में मां देवी दुर्गा जागरण एवं रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी देखें : 5 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर 12 घंटे में खोज निकाला अपहृत मासूम, चाचा ने ही रची थी अपहरण की साजिश वारदात के लिए छत्तीसगढ़ में फोन लूटा था

जिसके क्रम में मां देवी दुर्गा जागरण कार्यक्रम दिनांक 24 मार्च को दुर्गा मंदिर वारसी पेट्रोल पंप के पास दुर्गा नगर दिबियापुर व सब्जी मंडी परिषद दुर्गा मंदिर फफूंद अटसू रोड अटसू, 25 मार्च को शीतला माता मंदिर आजाद नगर बाबरपुर व बड़ी माता मंदिर बाबरपुर रोड फफूंद, 26 मार्च को महामाई मंदिर थाने के पास अछल्दा, 27 मार्च को मां काली मंदिर सदर तहसील के पीछे आवास विकास तथा 28 मार्च को दुर्गा मंदिर, अछल्दा रोड बिधूना में कराया जाएगा। इसी प्रकार 29 व 30 मार्च को अखंड रामायण पाठ का कार्यक्रम मां मंगलाकाली मंदिर खानपुर औरैया, मां महामाई मंदिर दखनाई ब्लॉक आछल्दा ,मां काली माता मंदिर सेऊपुर अजीतमल, मां दुर्गा मंदिर विकासखंड परिसर भाग्यनगर , मां पार्थेश्वरी देवी मंदिर सहार, मां दुर्गा मंदिर गैली- नरसिंह भगवान मंदिर बिधूना, मां अलोपा देवी मंदिर कुदरकोट एवं मां दुर्गा मंदिर उमरैन में संपन्न कराया जाएगा।

यह भी देखें : घर में रह रही अकेली महिला की सिर पर प्रहार कर हत्या घर में पड़ा मिला शव, घटना से फैली सनसनी

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नवरात्रि के पवित्र अवसर पर दो बड़े कार्यक्रम “महिषासुर मर्दिनी” दिनांक 25 मार्च 2023 दिन शनिवार को 1:00 बजे अपराह्न स्थान ऑडिटोरियम गेल गांव दिबियापुर में “रुद्र कला एकेडमी लखनऊ” द्वारा प्रस्तुति की जाएगी एवं दिनांक 30 मार्च 2023 को देवकली मंदिर प्रांगण में प्रातः 11 बजे प्रस्तुति “नृत्यांजति नृत्य समूह” द्वारा तथा “भए प्रकट कृपाला” संक्षिप्त कथा- संत मनोज अवस्थी जी महाराज द्वारा की जाएगी।